Rewa में मटकीफोड़ कार्यक्रम में हादसा; नीचे गिरने से युवक की कमर में आई गंभीर चोट, नहीं मिली एम्बुलेंस पुलिस वाहन से पहुँचाया अस्पताल

 
fgnn

रीवा में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान हादसा हो गया है। जहां मटकी फोड़ने के प्रयास में एक युवक नीचे गिर आया। बताया गया कि युवक के कमर में गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम तत्काल युवक को गाड़ी में लिटाकर अस्पताल ले गई। जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के शिल्पी प्लाजा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पहले कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होने वाला था। जो कई घंटे की देरी से शुरू हुआ। युवक मटकी फोड़ने के प्रयास में दूसरे व्यक्ति का सहारा लेकर ऊपर चढ़ ही रहा था कि पैर फिसलने की वजह से नीचे आ गिरा। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल जिसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

Related Topics

Latest News