रीवा में खुलेआम मीट की अवैध दुकानों पर प्रशासन का डंडा, 31 मीट दुकानदार मटन मार्केट में शिफ्ट, सीएम के आदेश पर कार्रवाई

रीवा। सरकार और कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद रीवा शहर में जगह-जगह अवैध मीट-मटन की दुकानें खुलेआम संचालित हो रही हैं। गुढ़ चौराहा, घोघर, बिछिया, अमहिया और सिरमौर रोड पर फुटपाथ, सड़कों किनारे और बस्तियों के बीच चल रही इन दुकानों पर अब प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार से नगर निगम और पुलिस की टीम अवैध दुकानें चिन्हित कर सीलिंग की कार्रवाई करेगी।
सभी दुकानदारों को मटन मार्केट में भेजा जाएगा
नगर निगम उपायुक्त सिद्दीकी ने बताया कि शहर में 31 मीट व्यापारियों को नवनिर्मित मटन मार्केट में दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं। बाकी अवैध रूप से सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर मीट बेचने वालों पर कार्रवाई तय है।
मुख्यमंत्री ने पहले ही दिया था आदेश
सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ लेते ही कैबिनेट में खुले में मांस-मछली व अंडा बिक्री पर रोक का ऐलान किया था। इसके बाद भी कई जगह धड़ल्ले से दुकानें चल रही थीं। अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दुकानें सील करने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।
रीवा वालों को जानना ज़रूरी
👉 बुधवार से गुढ़, घोघर, बिछिया, अमहिया, सिरमौर रोड पर अवैध मीट दुकानें सील होंगी।
👉 31 व्यापारियों को मटन मार्केट में दुकान आवंटित।
👉 खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर कार्रवाई।
👉 सीएम के निर्देशों का सख्ती से पालन।