REWA में जयमाला के बाद दूल्हा- दुल्हन सहित घरातियों और बारातियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली

 
asdfgf

रीवा के एक वैवाहिक कार्यक्रम में रविवार रात अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां शादी समारोह में जयमाला के बाद दूल्हा- दुल्हन सहित घरातियों और बारातियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। शादी के जोड़े में तैयार खड़े दूल्हा और दुल्हन सहित सभी ने हाथ आगे बढ़ाकर जीवन भर नशा ना करने की शपथ खाई।

सुजीत द्विवेदी ने बताया कि नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्ति का मैसेज देने के लिए ये कदम उठाया है। नशा किसी भी इंसान के लिए नाश का कारण बनता है। उन्होंने बताया कि मैं पिछ्ले कई सालों से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को बता रहा हूं और अभियान चला रहा हूं। इसलिए मैंने अपने बेटे की शादी में भी इसे जारी रखा।

उन्होंने बताया कि मेरी मां कौशल्या द्विवेदी का 4 फरवरी को देहांत हो गया था। उस समय भी हमने मां की चिता को साक्षी मानकर शपथ ली थी। मैं बीते 20 वर्षों से लगातार इस दिशा में काम कर रहा हूं। जिसके लिए मैं लगातार पैदल यात्रा करके लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिला रहा हूं।

Related Topics

Latest News