SIDHI पेशाबकांड के बाद REWA में चप्पलों की माला पहनाकर युवक को गांव में घुमाया, VIDEO VIRAL

सीधी जिले में पेशाबकांड के बाद रीवा में चप्पलों की माला पहनाकर युवक को गांव में घुमाया गया है। 17वें दिन सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित पर चोरी का आरोप लगाकर गांव के तीन लोगों ने पीटकर चप्पल की माला पहनाई। फिर गांव में जुलूस निकाला गया।
आक्रोशित होकर दूसरे दिन पीड़ित ने खुद आरोपियों की अपने मामा के साथ मिलकर मारपीट कर। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। तब पता चला कि आरोपी खुद पीड़ित है। उसको चप्पल की माला पहनाकर गांव घुमाया था। ऐसे में काउंटर केस दर्ज कर दोनों पहलुओं की जांच शूरू कर दी है। सूचना ये मामला 22 जून को सोहागी थाना अंतर्गत गंगतीरा गांव का है।
पहले मांझी ने की थी पिटाई
सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि 16 दिन पहले इन्द्रजीत मांझी पुत्र नंदलाल मांझी निवासी गंगतीरा 35 वर्ष पर चोरी का आरोप लगा। तब गांव के सरहंग देशपाल सिंह, बेटा हरिओम सिंह और भतीजे रिंकू सिंह ने मिलकर इन्द्रजीत मांझी को पीटा था। दूसरे दिन इन्द्रजीत मांझी ने अपने मामा रोहित मांझी के साथ मिलकर देशपाल सिंह बगैरह की पिटाई की।
देशपाल की शिकायत पर इन्द्रजीत के खिलाफ FIR
पुलिस का कहना है कि सबसे पहले देशपाल सिंह बगैरह थाने आए। उनकी शिकायत पर आरोपी इन्द्रजीत मांझी और मामा रोहित मांझी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने कुछ दिन बाद पूरे मामले की जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी इन्द्रजीत मांझी को खोजते हुए गांव पहुंची। उसने बताया कि मारपीट की शुरूआत देशपाल सिंह बगैरह ने की है। हम तो स्वयं पीड़ित है।

चप्पलों के साथ फोटो वायरल
इन्द्रजीत मांझी ने बताया कि विवाद हमने नहीं देशपाल सिंह बगैरह ने किया है। कहा कि मुझे खुद आरोपियों ने पीटा है। मेरे पास उनके पिटाई और गांव में चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने के फोटो है। दूसरे दिन यही फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए। पुलिस अधीक्षक से लेकर अनुभाग के अधिकारी पूरे मामले को संज्ञान में लिए। आनन फानन में इन्द्रजीत मांझी की शिकायत पर सोहागी पुलिस ने 6 जुलाई को काउंटर केस बनाया है।