Rewa में अपहरण करने वाले शातिर बदमाश को अमहिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा में अपहरण करने वाले शातिर बदमाश को अमहिया पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया हैं। जिसे खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं। विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने 29 दिसंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर एक ठेले वाले का अपहरण किया था और उसके साथ जमकर मारपीट की थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। मामले में फरियादी राजेश विश्वकर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पुराने बस स्टैंड से भागने की फिराक में है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम द्वारा शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
अपहरण के मामले में जिसके खिलाफ हाल ही में जिसके खिलाफ ,540/2024 अपराध क्रमांक 540/2024 धारा 296,140(3),115(2),351(2),3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। इसके अलावा आरोपी राहुल रसिया शहर के अलग-अलग थानों में अपहरण,मारपीट और अन्य मामलों में पहले से आरोपी था।