PM की VIP ड्यूटी में हादसा : सतना जाते समय ब्यौहारी थाने के ASI की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

 
fbb

जिले में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। ब्यौहारी थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अंजनी तिवारी की इस हादसे में मौत हुई है। ब्योहारी टीआई रहंगड़ाले ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सहायक उप निरीक्षक अंजनी तिवारी सतना जिले में पीएम की वीआईपी ड्यूटी में जा रहे थे। तभी दोपहर बाद गोविंदगढ़ जिला रीवा चरखी घाटी के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिसमें सहायक उप निरीक्षक अंजनी की मौके पर ही मौत हो गई है।

पीएम की वीआईपी ड्यूटी में सतना जाते समय हुआ हादसा

अंजनी तिवारी काफी समय से शहडोल जिले में पदस्थ थे, वह जिले के कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। घटना की जानकारी जिले में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर छा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना जिले में 27 अक्टूबर को पहुंचने वाले हैं जिसको लेकर प्रदेश भर के जिलों से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसको लेकर शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ अंजनी तिवारी की भी वीआईपी ड्यूटी लगी थी। मोटरसाइकिल से वह ड्यूटी में जा रहे थे तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Related Topics

Latest News