REWA के शहरवासी हो जाएं सावधान ! मुख्य बाजार और चौक चौराहों में घूम रही ठगों की गैंग, अबतक चार घटनाओं को दिया अंजाम, SP ने जारी किया अलर्ट

रीवा के शहरवासी इन दिनों सावधान हो जाएं! क्योंकि यहां मुख्य बाजार और चौक चौराहों में ठगों की गैंग घूम रही है। जो भूत-प्रेत व धन हानि का झांसा देती है। जब महिलाएं डर जाती है। तब सोने-चांदी के जेवरात उरवा लेते है। फिर चकमा देकर फरार हो जाते है। इस तहर की वारदात 20 दिन के अंदर शहर की चार जगहों पर हुई है। ऐसे में एसपी विवेक सिंह ने अलर्ट जारी किया है। कहा है कि यदि कहीं भी इस तरह की घटना सामने आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।
बता दें कि रीवा शहर में पहली वारदात 10 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी मोड के पास हुई। वहां महिला के हजारों रुपए के जेवरात लेकर ठग फरार हो गए। इसी तरह दूसरी वारदात 17 अगस्त को अमहिया थाना क्षेत्र के सिरमौर चौराहा, तीसरी वारदात 25 अगस्त को समान थाना क्षेत्र के पीके स्कूल के पीछे और चौथी वारदात 31 अगस्त को अमहिया थाना क्षेत्र के ललपा तालाब के पास हुई है। चोरों ही मामलों में प्रकरण कायम है। पुलिस आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से खोज रही है।
एसपी विवेक सिंह ने कहा है कि करीब एक डेढ महीने के अंतराल में चार घटनाएं सामने आई है। जिसमे हमने देखा कि यदि कोई महिला कहीं अकेले जाती है। तब आरोपी पीछा कर लेते है। फिर तंत्र-मंत्र की बाधा बताते है। उनको बातों ही बातों में उलझा देते है। कुल मिलाकर महिलाओं को बसीभूत कर लेते है। वे महिलाओं के आभूषण उतरवा लेते है। ये सभी घटनाएं शहरी क्षेत्र में हुई है। रीवा पुलिस की अपील है कि कोई भी महिला झांसे में न आए। महिलाएं अपने विवेक का इस्तेमाल करें। कतई भ्रमित न हो।
हमने चारों जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए है। जांच में पता चला है कि ये शातिर बदमाशों का एक ग्रुप है। जो शहर में घूम रहा है। यह बारी-बारी से लोगों को निशाना बनाकर दूसरे शहर चले जाते है। बदमाश युवक महिलाओं की भावनाओं से खेलते है। कहते है कि आपके बेटे व पति के ऊपर आफत आने वाली है। किसी चीज का साया है। ऐसे में सोने व चांदी की धातु न पहने। आप हमारी पोटली में रख दे। महिलाएं भय में आकर अपनी ज्वेलरी उतार देती है। हमारी अपील है कि अनजान युवकों से बात न करें। जागरूक बने। अपने घर वालों से चर्चा करें। फिर अगला कदम उठाएं।
