रीवा के युवाओं के लिए बड़ी खबर : आइटीआइ में स्माल हाइड्रो पावर प्लांट तकनीशियन होंगे तैयार, प्रशिक्षण देने वाला रीवा प्रदेश का पहला संस्थान

रीवा. नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जल विद्युत का महत्वपूर्ण योगदान है। रीवा संभाग में कई जल विद्युत केन्द्र हैं साथ ही छोटे जल विद्युत केन्द्रों के स्थापना के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं। इनके लिए प्रशिक्षित तकनीशियन संभागीय आइटीआइ रीवा में तैयार किए जाएंगे। स्माल हाइड्रो पावर प्लांट तकनीशियन को प्रशिक्षण देने वाला रीवा प्रदेश का प्रथम आइटीआइ संस्थान बन गया है। संस्था प्राचार्य ने बताया, हाइड्रों इलेक्ट्रिक पॉवर प्रोजेक्ट के तकनीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को स्थाई रोजगार के अवसर मिलेगे। प्राचार्य ने बताया, आइटीआइ में यह प्रशिक्षण 2 साल का है।
प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी कौशल, तकनीकी ज्ञान, ड्राइंग और डिजाइन तथा गणना का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका व्यावहारिक प्रशिक्षण मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के सिरमौर जल विद्युत केन्द्र में दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में इलेक्ट्रिकल उपकरणों के संचालन, मेन्टीनेंस, सिविल वर्क तथा हाइड्रों मेकेनिकल उपकरणों के रखरखाव में विशेषज्ञता शामिल है।