BIG NEWS : रीवा वासी कृपया ध्यान दें, PM मोदी के आगमन को लेकर डायवर्ट रहेगा शहर का ट्रैफिक, इन रास्तों से होकर गुजरे नही फसेंगे जाम में..

 
image

REWA TRAFFIC DIVERT : रीवा शहर के एसएएफ मैदान में 24 अप्रैल को हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा वीआईपी और मीडिया को छोड़ समस्त चार पहिया वाहनों की पार्किंग गुढ़ रोड स्थित पीएम आवास के पीछे रामनगर में बनाई गई है। यहां सेमरिया मार्ग, सिरमौर मार्ग, प्रयागराज मार्ग, बनारस मार्ग, सीधी मार्ग, शहडोल मार्ग और सतना मार्ग के समस्त बस, ट्रक, टैक्टर ट्रॉली, जीप और कार पार्क किए जाएंगे।

image

ऐसी होगी यातायात व्यवस्था

  • पीएम आवास के पीछे (रामनगर) गुढ़ रोड: हनुमना, चाकघाट, त्योंथर, सेमरिया, सिरमौर, मनगवां, बैकुंठपुर, रायपुर कर्चुलियान की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन रतहरा रिंग रोड होकर लोही ब्रिज पहुंचेंगे। यहां से दाहिने ओर मुड़कर गुढ़ रोड स्थित पीएम आवास रामनगर की चार पहिया पार्किंग में खडे़ होंगे।
  • इसी तरह सतना, मैहर और कटनी की ओर से आने वाले वाहन चोरहटा बाईपास होकर रतहरा आएंगे। इसके बाद रिंग रोड होकर लोही ब्रिज से पीएम आवास रामनगर की पार्किंग में पहुंचेंगे।
  • सीधी व सिंगरौली की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन लोही ब्रिज रिंग रोड से गुढ़ रोड पीएम आवास रामनगर पार्किंग में पहुंचेंगे।
  • रीवा शहर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन पीटीएस रीवा के अन्दर ग्राउण्ड में खडे़ होगे।
  • शहर रीवा से आने वाले दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पीटीएस चौराहे के पास वेयर हाउस, पीटीएस गेट क्रमांक - 1 (प्रशासनिक भवन ) के सामने जेल की दीवाल के किनारे पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • रीवा शहर के विभिन्न स्थानों से आई जनता को ऑटो के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। सभी ऑटो जिला अस्पताल बिछिया के बगल से होमगार्ड कार्यालय के सामने से होकर कमशः चिरहुला, बाणसागर कालोनी, वन स्टाप सेन्टर, पीडब्लूडी वर्कशाप, चिरहुला कालोनी एवं पुराना राजस्व कार्यालय जोन-4 चिरहुला कालोनी रहेगा। जहां ऑटो नियत पार्किंग में खड़ी किये जायेगे। आम जनता ऑटो पार्किंग से पैदल एसएएफ कालोनी के बगल से कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेगी।
  • दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पीटीएस गेट-2 के सामने वेयर हाउस के पास पुराना, कमाण्डेंट बंगला और चिरहुला मंदिर के सामने निर्धारित किया गया है। सभी दो पहिया वाहन चालक प्रातः 09:30 बजे तक पार्किंग स्थल में वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेगे।
  • सुबह 10 बजे के बाद आम जनता एवं वाहनों को पुलिस लाइन की ओर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
  • सुबह 10 बजे से गुढ़ चौराहा, एसएएफ चौराहा और गुढ़ रोड से पुलिस लाइन चौक की तरफ आने वाले समस्त वाहन व आम जनता का आवागमन निरूद्ध किया जाएगा।

Related Topics

Latest News