रीवा के सरकारी अस्पताल में इलाज के बदले रिश्वत: नर्स का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा

रीवा जिले के गढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवा की आड़ में खुलेआम वसूली का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नर्स संजू पांडे इलाज के बदले मरीजों से 100-200 रुपये की राशि लेते हुए स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो सोमवार को सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्स बिना किसी डर या झिझक के मरीजों से पैसा मांग रही हैं, मानो यह अस्पताल की आम प्रक्रिया हो। इस वीडियो को एक मरीज के परिजन ने चुपचाप रिकॉर्ड कर लिया, जिससे पूरे घटनाक्रम की पोल खुल गई।
स्वास्थ्य विभाग हरकत में, लेकिन कार्रवाई पर सवाल
वीडियो सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शुक्ला ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि इस मामले में अधिवक्ता बीके माला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य तंत्र की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा,
"रीवा के स्वास्थ्य विभाग में CMHO, CHO, BMO, CMO जैसे अधिकारी अब सिर्फ नाम के रह गए हैं। कार्रवाई के लिए ऊपर से आदेश का इंतजार करते हैं और टालमटोल में माहिर हैं।"
उन्होंने यह भी चेताया कि अगर इस मामले में लीपापोती की गई तो बाकी स्टाफ को गलत संदेश जाएगा — कि खुलेआम रिश्वत लो, पकड़े गए तो सिर्फ तबादला होगा, या शायद वो भी नहीं।
जनता में नाराजगी, भरोसे पर फिर सवाल
यह घटना उस सिस्टम की कलई खोलती है, जो आम जनता के लिए 'निःशुल्क इलाज' का वादा करता है, लेकिन हकीकत में मजबूरी का फायदा उठाकर जेब काटता है। वायरल वीडियो ने एक बार फिर लोगों के मन में सरकारी अस्पतालों की छवि पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।