रीवा में ऑपरेशन प्रहार के तहत सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.23 लाख की नशीली कफ सिरप जब्त, आरोपी फरार

 
dff

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत बुधवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मेडिकल नशे (कफ सिरप) की बड़ी खेप बरामद की है, हालांकि दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि नशीली सिरप के अवैध परिवहन की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। आरोपी खेप छोड़कर भाग निकले। मौके से तीन बोरियों में 631 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹1.23 लाख है। इसके अलावा, ₹80,000 की एक स्कूटी भी जब्त की गई है।

रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। फरार तस्करों की तलाश जारी है। आईजी ने नशे को जड़ से मिटाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Topics

Latest News