CM शिवराज REWA के लिए रवाना : अबतक 12 लोगों की मौत, राजेन्द्र शुक्ला घायलों के इलाज की करा रहे व्यवस्था

अपडेट : 12:16 AM
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कुछ मिनटों में पहुंच रहे संजय गांधी अस्पताल।
- नहर बस हादसे की पुनरावृत्ति साबित हुई बरखडा बस दुर्घटना
- 16-फरवरी2021,को 54 लोगों की हुई थी बघवार नहर में जल समाधि
- बरखडा बस दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या कितनी है कहना मुश्किल है...
दो वर्ष बाद फरवरी के महीने में ही सीधी जिले की जमीन पर ही पुनः ऐसी दुर्घटना घटित हो गई है कि शारदा पाटन बघवार नहर बस जल समाधि की घटना की पुनरावृत्ति नजर आती है, बघवार नहर में जो बस डूबी थी वह बगैर परमिट थी उसका परमिट नियम विरुद्ध था। अब इन बसों का परमिट भी नहीं था जो शबरी जयंती को सतना से सीधी मार्ग पर लोगों को छोड़ने जा रही थी. लगभग तीन सौ सब रीवा सीधी जिले से सतना भेजी गई थी. लेकिन इन बसो का परमिट जारी नहीं किए गए थे,, रीवा परिवहन कार्यालय से इन बसों का एक भी टी पी नहीं जारी हुआ ऐसे ही किसी जिले से आने वाली बसों में रैली के लिए टी पी परमिट नहीं था,भले ही मरने के खाना पूर्ति हेतु परमिट, फिटनेस निरस्त करने का काम रीवा परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी द्वारा किया जाय,, लेकिन टैक्स कैसे जमा हो पिछली तारीख में,, अपने बचने के लिए कोई न कोई रास्ता खोजने का काम किया जा रहा होगा .हालांकि सरकार ने इस तरह बसों को भेजने की तैयारी की थी तो दुर्घटना में मौत होने पर किसी परिवहन अधिकारी पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी .