PM नरेन्द्र मोदी के विंध्य आगमन पर आज रीवा में CM शिवराज अधिकारियों की लेंगे बैठक

 
IMAGE

REWA NEWS : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विंध्य आगमन हो रहा है। आयोजन को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रीवा में अफसरों की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री 15 अप्रैल की दोपहर 3:15 पर सीधी के महोखर से रवाना होकर 3:35 बजे रीवा पहुंचेंगे।

यहां सीएम लोकल प्रोग्राम में शामिल होकर आला अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह शनिवार की सुबह 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

गोपनीय रखा गया कार्यक्रम
बताया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की अभी तक विस्तृत जानकारी गोपनीय रखी गई है। माना जा रहा है मुख्यमंत्री 24 अप्रैल को होने वाले नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श व निर्देश देने के लिए रीवा आ रहे है। फिलहाल रीवा में बढ़ती गर्मी के साथ राजनीतिक का पारा चढ़ता जा रहा है।

पूर्व मंत्री ने ली राजनिवास में अफसरों की बैठक
15 अप्रैल को सीधी जिले के धौहनी विधानसभा अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में लाड़ली बहना महासम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री रीवा आएंगे। ऐसे में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार की रात राजनिवास (सर्किट हाउस) में अफसरों की बैठक ली है। बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, निगमायुक्त संस्कृति जैन, जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे, नगर निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी मौजूद रही है।

IMAGE

7 हजार करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन के 7 हजार 573 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, जल जीवन मिशन और प्रदेश में विकसित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Related Topics

Latest News