एक्शन मोड में कलेक्टर रीवा : राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कम प्रगति वाले पटवारियों के एक सप्ताह के वेतन रोकने के निर्देश, पटवारी निलंबित

 
sdgg

रीवा कलेक्टर ने राजस्व मामलों के निराकरण को लेकर सख्ती बरती है। जहां कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कम प्रगति वाले पटवारियों के एक सप्ताह के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं कलेक्टर ने मनगवां में आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने पर बांस हल्का पटवारी रामायण सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दे दिए।

जानकारी के मुताबिक जिले भर में हजारों की संख्या में राजस्व प्रकरण अभी लंबित हैं। वहीं मुख्यमंत्री ऑनलाइन से जुड़े हुए मामलों की संख्या भी काफी अधिक है। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में सैकड़ों लोग राजस्व से जुड़े हुए मामले लेकर पहुंच रहे हैं। जिनके निराकरण के निर्देश जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही दिए जा चुके हैं। लेकिन पटवारी इस काम में देरी कर कर रहे हैं। ऐसे पटवारियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन ने अब उन पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। ताकि राजस्व मामलों का निराकरण जल्दी किया जा सके।

बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि पटवारी हल्के में तीन दिन का शिविर लगाकर नक्शा तरमीम, रिकार्ड शुद्धिकरण, पीएम किसान के छूटे हुए हितग्राहियों का ईकेवायसी लिकिंग और समग्र में जोड़ने का काम करें। जिले भर में 28 जुलाई तक राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करें। काम पूरा ना करने पर पटवारियों के खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही होगी।

Related Topics

Latest News