रीवा में कोरेक्स का तांडव: झाड़ियों में छिपकर बिक रहा नशा, डिप्टी CM और सांसद की चिंता भी बेअसर!

 
dfgg

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल। (राज्य ब्यूरो) रीवा जिले में नशीली सिरप कोरेक्स का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। खुलेआम और अब तो झाड़ियों के पीछे छिपाकर भी यह जानलेवा नशा बेचा जा रहा है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

झाड़ियों के पीछे छिपाकर बिक रहा कोरेक्स, कैमरे में कैद हुआ युवक
यह चौंकाने वाला मामला जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़िया से सामने आया है। एक युवक, जिसकी पहचान अमन तिवारी के रूप में बताई जा रही है, पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से कोरेक्स बेचते हुए कैमरे में कैद हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में युवक झाड़ियों के अंदर से कोरेक्स की बोतलें निकालते हुए साफ नजर आ रहा है। यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया गया है, जो रविवार को सामने आया।

डिप्टी CM और सांसद की चिंता भी बेअसर, IG के निर्देश हवा में!
यह स्थिति तब है जब रीवा में कोरेक्स की अवैध बिक्री एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। स्वयं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा तक भरे मंच से इस गंभीर विषय पर चिंता जता चुके हैं। रीवा के आईजी गौरव राजपूत ने भी सभी थाना प्रभारियों को मेडिकल नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त हिदायतें दी थीं। बावजूद इसके, शहरी और ग्रामीण थानों में लगातार कोरेक्स की बिक्री के आए दिन मामले सामने आते रहते हैं, जिससे इन उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी साफ झलकती है।

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दिए जांच के निर्देश
वीडियो सामने आने के बाद एसपी विवेक सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई है और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

रीवा में नशे का लगातार बढ़ता यह प्रचलन युवाओं के भविष्य के लिए खतरा बन रहा है और पुलिस-प्रशासन की ढीली पड़ रही नकेल पर गंभीर सवाल उठा रहा है। क्या इस बार पुलिस इन नशा कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई कर पाएगी या यह मामला भी पहले की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा, यह देखना बाकी है।

Related Topics

Latest News