Rewa में शासकीय प्राचार्य के साथ 3 लाख से ज्यादा का साइबर फ्रॉड,बिना OTP शेयर किए खाते से कट गए पैसे : अलग-अलग राज्यों से हुए 9 ट्रांजैक्शन

रीवा में एक शासकीय प्राचार्य के साथ 3 लाख से ज्यादा का साइबर फ्रॉड हो गया। प्राचार्य को पूरे मामले की भनक तब लगी, जब वो बैंक पहुंचे। इसके बाद प्राचार्य ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की।
मझियार स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ अमरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इंडियन बैंक में मेरा सेविंग अकाउंट है। मुझे आरटीएस करवाना था। मैंने 7 लाख रुपए का हाउस लोन लिया है। जिसके लिए मैं जब बैंक पहुंचा तो पता चला कि मेरे खाते से लाखों रुपए मेरी जानकारी के बिना कट गए हैं और मेरा अकाउंट बैलेंस पहले से कम हो गया है।
जब डिटेल निकलवाई तो पता चला कि अब तक मेरे खाते से तीन लाख 18 हजार रुपए कट चुके हैं। ये साइबर फ्रॉड 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच हुआ है। जिसकी मुझे कानों कान भनक तक नहीं लग पाई। 9 बार में अलग-अलग राज्यों से अकाउंट में ट्रांजैक्शन हुआ है। जिसकी डिटेल मेरे पास मौजूद है। ना ही मैने कोई ओटीपी शेयर की और ना ही किसी को बैंक डिटेल की जानकारी शेयर की।
पूरे मामले में एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि प्राचार्य के साथ साइबर ठगी की शिकायत मिली हैं। मामला पंजीबद्ध किया गया है। खाते में पैसों के ट्रांजैक्शन को होल्ड करा दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ठगी करे वाले कौन हैं,उसका पता लगाया जा रहा है।