REWA में हथियारों के साथ बदमाशों का डांस वायरल : 'भाई तेरा गुंडा रे दब के रह नहीं सकता ' गाने में पर जमकर थिरके, जांच में जुटी पुलिस
रीवा में हथियारों के साथ बदमाशों का डांस करते एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो कब का है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है। बता दें, हाल ही में रीवा के चिरहुला मंदिर के पास मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवक-युवती पर फायरिंग की घटना हुई थी।
अब बुधवार देर रात युवकों का खुलेआम कट्टा और पिस्टल लहराते हुए वीडियो सामने आया है। डीजे पर भाई तेरा गुंडा गाना बज रहा था। युवक पहले पिस्टल दिखाते हुए डांस कर रहा था। इसके बाद उसने कट्टा भी ले लिया। दोनों हाथ में पिस्टल और कट्टा लिए पूरे रौब के साथ लहराकर वह डांस करने लगा।
वीडियो रीवा जिले के सेमरिया का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आया है। वीडियो सेमरिया थाने में भेज दिया गया है। इसका सत्यापन करने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।