REWA के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच और उपचार का डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ

 
CBB

रीवा में दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच और उपचार शिविर का शुभारंभ आज कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में हुआ। शिविर का शुभारंभ डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। पहले दिन रीवा और सीधी जिले के कैंसर रोगियों की जांच की गई है। ये शिविर इंदौर कैंसर फाउंडेशन के डॉक्टरों के सहयोग से आयोजित किया गया है।

बताया गया कि शिविर में रीवा संभाग के सभी जिलों के मुख और स्तन कैंसर के हजारों मरीजों को जांच और मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। शिविर के पहले दिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के संकल्प से प्रेरित होकर आयोजित किया गया है। जिससे बड़ी संख्या में रीवा जिले के लोग लाभान्वित होंगे। मैं क्षेत्र के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि दो दिवसीय शिविर में अपने परिजनों के साथ शामिल हो। साथ ही कैंसर रोगियों को शिविर में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करें।

Related Topics

Latest News