Rewa में फिर सामने आया डिजिटल अरेस्ट का मामला : व्यापारी को डरा धमकाकर ऐंठ लिए 10.73 लाख रुपए, पढ़िए पूरा मामला

 
dfgdf

रीवा।  साइबर फ्राड के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। शहर के समान थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेहरू नगर में रहने वाले एक व्यापारी के साथ एक माह के अंदर दूसरी बार साइबर फ्राड की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार बीते माह आनलाइन वर्क का प्रलोभन देकर वाट्सएप पर लिंक भेजकर नितिन वर्मा को ठगी का शिकार बनाया गया।

आनलाइन टास्क पूरा करने नितिन से क्रमशः 5 हजार, 32 हजार, 50 हजार और फिर 49 हजार 800 रुपए जमा कराए गए। रुपए वापस मांगने पर फिर उसे उलझाया गया। इसके बाद पुरानी रकम वापस करने के नाम पर 38 हजार 400 और फिर 4 लाख रुपए और जमा कराए।

इधर 10 नवंबर को एक अलग तरह से उसके साथ साइबर फ्राड किया गया। बताया गया है कि नितिन के मोबाइल पर काल करने वाले ने कहा था कि दो घंटा में सिम बंद हो जाएगी। इसके बाद कहा कि अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर में नंबर कनेक्ट किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के बीच मोबाइल पर बताया गया कि आपके खिलाफ दिल्ली में एफआईआर है।

आपके आधार से बैंक खाता खोला गया है और 180 करोड़ की ड्रग्स खरीदी गई है इसलिए खातों की जांच करनी है। इसके साथ ही चालाकीपूर्वक ठग ने 99 हजार, 38 हजार और 12 हजार रुपए क्रमशः (कुल 1 लाख 49 हजार रुपए) एक खाते में ट्रांसफर करा लिए। कई घंटे तक उसे फंसाए रखा। बाद में फोन काट दिया। इस ठगी की शिकायत समान थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरु कर दी गई है।

Related Topics

Latest News