रीवा में जिला कोर्ट के साथ नवीन विश्राम भवन और स्किन बैंक का लोकार्पण

 
fgfg

रीवा। रविवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने जिले को दो बड़ी सौगातें दीं। सर्किट हाउस परिसर, रीवा में इंडो-यूरोपियन शैली में बनाए गए नवनिर्मित विश्राम भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में मध्यप्रदेश के तीसरे स्किन बैंक का शुभारंभ भी हुआ।

656.45 लाख की लागत से बना आधुनिक विश्राम भवन

सूत्रों के अनुसार, यह नवीन विश्राम भवन 656.45 लाख रुपए की लागत से पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत तैयार किया गया है। आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों के अनुसार बना यह भवन इंडो-यूरोपियन आर्किटेक्चर में खास तौर पर तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के मौके पर कहा कि यह विश्राम भवन न सिर्फ प्रशासनिक गतिविधियों में सहायक होगा, बल्कि रीवा आने वाले वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देगा।

विंध्य को मिला तीसरा स्किन बैंक

वहीं श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा में प्रदेश का तीसरा स्किन बैंक शुरू किया गया। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां कुशल डॉक्टरों द्वारा मॉडर्न तकनीक से जलने वाले मरीजों और अन्य स्किन रोगियों का उपचार किया जाएगा।
यहां मरीजों को प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी, जिससे अब विंध्य क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए जबलपुर या भोपाल नहीं जाना पड़ेगा।

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कही ये बात

श्री शुक्ला ने कहा —
"रीवा समेत पूरे विंध्य क्षेत्र की जनता को अब स्किन ग्राफ्टिंग और प्लास्टिक सर्जरी के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। रीवा मेडिकल कॉलेज में ये सुविधा शुरू होने से पूरे इलाके को लाभ होगा।"

विश्राम भवन की खासियत

  • इंडो-यूरोपियन आर्किटेक्चर

  • पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत निर्माण

  • 656.45 लाख की लागत

  • आधुनिक सुरक्षा मानक और सभी सुविधाएं

  • प्रशासनिक गतिविधियों और आगंतुकों के लिए सुविधा

अंत में

रीवा में लगातार स्वास्थ्य और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में ये दो नई सौगातें लोगों के लिए राहत और गर्व का विषय बनी हैं।

Related Topics

Latest News