Rewa में सेंट्रल एकेडमी के बच्चों का दबदबा कायम : प्रभात पाण्डेय 1,जान्वी गुप्ता सेकंड तो कृष गुप्ता ने 95 फीसदी अंकों के साथ पाई 3 रैंक

 
image

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12 मई को आए नतीजों में रीवा शहर के सेंट्रल एकेडमी के बच्चों का दबदबा कायम है। कक्षा 12वीं की जिला मैरिट सूची में प्रभात पाण्डेय 97.20 प्रतिशत, जान्वी गुप्ता 96 प्रतिशत तो कृष गुप्ता 95 फीसदी अंक पाकर अव्वल आए है।

वहीं CBSE कक्षा 10वीं की मैरिट में मुस्कान मिश्रा 95.4 प्रतिशत, पूर्वी गुप्ता 95.4 प्रतिशत, शिवम पाठक 94.2 और आर्दश शर्मा 93.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल शैक्षणिक सत्र 2023 में भी कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आया है।

सेंट्रल एकेडमी के प्राचार्य डॉ. डीके पाठक ने कहा कि हायर सेकेंडरी में 76 बच्चे सम्मलित हुए। जिसमे सभी छात्र उत्तीण हो गए है। वहीं प्रभात पाण्डेय ने फस्ट रैंक, जान्वी गुप्ता सेकंड रैंक तो कृष गुप्ता ने थर्ड रैंक के साथ सफलता का परचम लहराया है। संभवत: ये छात्र जिले की मैरिट के टॉपर है। सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गई है।

कक्षा 10वीं में 203 छात्रों ने दी परीक्षा
सेंट्रल एकेडमी के 203 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए। जिसमे 186 छात्र प्रथम श्रेणी, 17 छात्र द्वितीय श्रेण आए है। मुस्कान मिश्रा और पूर्वी गुप्ता ने फस्ट रैंक पाई है। जबिक शिवम पाठक ने सेकंड और आर्दश शर्मा को थर्ड रैंक लगी है। स्कूल प्रबंधन में बच्चों के टॉप करने पर शैक्षिक स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी है।

Related Topics

Latest News