REWA में 65 लाख कीमत की नशीली कफ सिरप समेत नशीली दवाइयां जब्त, गुप्त रूप से एक कमरे के भीतर बना रखा था नशीली दवाओं का भंडारण

 
fhgh

रीवा में मेडिकल नशे के कारोबार पर कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 65 लाख कीमत की नशीली कफ सिरप समेत नशीली दवाइयां जब्त की हैं। जब्त की गई नशीली सामग्री में बड़ी मात्रा नशीली दवाइयों की है। जिसकी कीमत लाखों में है।

कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि मेडिकल नशे के खिलाफ रीवा पुलिस का अभियान लगातार जारी है। हमें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी मनोज कुमार गुप्ता मेडिकल नशे का कारोबार कर रहा है। जो महाजन टोला का रहने वाला है। अस्पताल चौराहे में वो एक मेडिकल स्टोर संचालित करता है।

आरोपी ने गुप्त रूप से एक कमरे के भीतर नशीली दवाओं का भंडारण कर रखा था। जिन्हें दबिश देकर जब्त कर लिया गया है। आरोपी मेडिकल संचालक मेडिकल लाइसेंस की शर्तों को ताक पर रखकर ये कारोबार कर रहा था। जब्त की गई कफ सिरप 140 सीसी के आसपास है। वही नशीली दवाइयां भारी मात्रा में हैं जिनमें अल्फा जोलम, ट्रामाडोल समेत नशीली दवाइयां शामिल हैं ।

Related Topics

Latest News