REWA में शाम होते ही सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थम रही नशाखोरी : सीएसपी ने दलबल के साथ शहर भर में निकला हाका

 
BVBVB

रीवा में शाम ढलते ही सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली नशाखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार रात पुलिस ने दलबल के साथ शहर भर में हाका निकला। जिसमें सीएसपी रितु उपाध्याय के नेतृत्व में शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी शामिल रहे।

सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि आपराधिक और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके इसके लिए हाका निकाला गया है। वहीं पुलिस के हाका निकालने से पहले असामाजिक तत्व और नशेड़ी खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर नशा करते हुए देखें गए।

शुक्रवार रात सिरमौर चौराहे पर खुलेआम नशाखोरी करते असामाजिक तत्त्व
शुक्रवार रात सिरमौर चौराहे पर खुलेआम नशाखोरी करते असामाजिक तत्त्व
जानकारी के मुताबिक शहर के सिरमौर चौराहे और समान थाना क्षेत्र में शराब दुकानों के बाहर और ब्रिज के नीचे नशेड़ी डेरा जमा लेते हैं। जिन पर कई बार पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है। पुलिस ने नशेड़ियों को सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा भी है। लेकिन अभी तक ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लग पाई है। जिस वजह से पुलिस दोबारा हाका निकालकर इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने का प्रयास कर रही है।

Related Topics

Latest News