Rewa में 22 सितम्बर को नव साक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी मूल्यांकन परीक्षा
जिला साक्षरता मिशन के तहत उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 22 सितम्बर को नव साक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। रीवा और मऊगंज जिले के 75742 नव साक्षर इस परीक्षा में शामिल होंगे।
इस संबंध में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी नीरज नयन तिवारी ने बताया कि परीक्षा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जा रही है। विकासखण्ड रीवा में 11105, गंगेव में 5300, सिरमौर में 8100, त्योंथर में 17215, रायपुर कर्चुलियान में 5388, नईगढ़ी में 7432, हनुमना में 9296, जवा में 7116 तथा मऊगंज में 4790 नव साक्षर परीक्षा में शामिल होंगे।
सभी केन्द्राध्यक्ष शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक साक्षर मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करें। नव साक्षरों के मूल्यांकन के लिए परीक्षा केन्द्र में समुचित व्यवस्था करें।