Facebook Love Trap : रीवा में फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार पहुंचा थाने, दो बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म, वीडियो बना ब्लैकमेल

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा जिले में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ एक प्रेम प्रसंग अब ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के संगीन आरोपों में तब्दील हो गया है। दो बच्चों की मां ने अपने ही फेसबुक फ्रेंड पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और अब वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
रीवा की एक महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि फेसबुक पर उसकी जान-पहचान अंकुर तिवारी (29) नामक युवक से हुई थी। दोनों में बातचीत का सिलसिला चला और फिर मोबाइल पर चैटिंग व कॉलिंग शुरू हो गई।कुछ दिन बाद अंकुर तिवारी ने उसे अपने घर बुलाया।
आरोप है कि वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद युवक महिला को जलगांव (महाराष्ट्र) भी ले गया, जहां भी उसके साथ दुष्कर्म और दुर्व्यवहार किया गया।
दोनों हुए थे फरार
- 29 मार्च 2025 को अंकुर तिवारी और महिला अपने-अपने घरों से लापता हो गए थे।
- परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज कराई थी।
- पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दोनों को एक साथ बरामद किया।
- तब दोनों ने मर्जी से साथ रहने की बात कही थी। पुलिस ने दोनों बालिग होने के कारण उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की थी।
अब सामने आया वीडियो ब्लैकमेलिंग का मामला
- कुछ दिन बाद महिला थाने पहुंची और अंकुर तिवारी पर आरोप लगाया कि
- उसने अश्लील वीडियो बना लिए हैं और अब पैसों की मांग कर रहा है।
- वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
- महिला ने डर के चलते पुलिस से मदद और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का बयान
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया
"दोनों बालिग हैं और पहले मर्जी से साथ रहने की बात कह चुके थे। अब महिला द्वारा लगाए गए नए आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है।"
क्यों है ये मामला खास?
-
फेसबुक के जरिए संपर्क, फिर फिजिकल रिलेशन और फिर ब्लैकमेलिंग।
-
पहले मर्जी से भागे, बाद में आरोप लगाए।
-
अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी।
रीवा में सोशल मीडिया लव ट्रैप का ये ताजा मामला फिर बता रहा है कि किस तरह ऑनलाइन फ्रेंडशिप खतरनाक मोड़ ले सकती है।