REWA में बेख़ौफ़ हुये बदमाश : पुरानी रंजिश को लेकर करहिया मंडी के पास आधा दर्जन आरोपियों ने युवक काे घेरकर मारा

 
IMAGE

रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत करहिया मंडी के पास एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। इस वारदात में युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात 8 बजे दो बाइकों में आए आधा दर्जन आरोपियों ने एक युवक काे घेर लिया। दावा किया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर लाठी व डंडा सहित रॉड से युवक पर ताबड़तोड़ प्रहार किए।

ALSO READ : गुढ़ विधानसभा से भाजपा को खत्म करने आंदोलनकारियों ने ली शपथ, बोले: भाजपा दलित व आदिवासी गरीब समाज विरोधी

सिर में गहरे जख्म लगने से युवक की हालत गंभीर हो गई है। तुरंत स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। इधर वायरलेस सेट से मिली जानकारी के बाद एसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे है। जिन्होंने तत्काल शहरी थाना क्षेत्र के प्रभारियों को मौके पर बुलाया है। वहीं सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों को खोज रही है।

IMAGE

ALSO READ : आटो से रुपए उड़ाने वाली महिलाओं की गैैंग का पर्दाफाश,यूपी से आकर करती थी घटनाएं : चार गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक राहुल तिवारी निवासी ढेकहा किसी कार्य से करहिया मंडी गया था। तभी दो बाइकों में आए आधा दर्जन बदमाशों ने घेर लिया। करहिया मंडी के समीप अज्ञात आरोपियों ने युवक पर रॉड से हमला किया है। वारदात के बाद चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय घायल को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे है। जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Related Topics

Latest News