Rewa के LG Showroom में आग लगने से मचा हड़कंप : 5 दमकल वाहनों की मदद से आग पर पाया काबू

 
fghh

रीवा के बजरंग नगर के पास एलजी शोरूम में भीषण आग लगी है। जहां पूरा शोरूम ही जलकर खाक हो गया है। मौके पर पुलिस प्रशासन सहित दमकल की टीम मौजूद है। जहां 5 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना में 50 लाख से अधिक के नुकसान का आकलन है।

भीषण आग की वजह से सिरमौर चौराहे से नए बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। उधर घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शोरूम होने के कारण आग की लपटें आसमान छू रही हैं।

शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शोरूम में हुई आगजनी की यह घटना किन कारणों से हुई है। अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन अभी शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है। आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। आग शाम 6 बजे लगी। जहां रात 8 बजे तक दमकल की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है।

Related Topics

Latest News