रीवा में आग का तांडव: सेमरिया के बेला गांव में 5 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, तीन किसानों को भारी नुकसान

 
FGFG

रीवा जिले में गर्मी की दस्तक के साथ ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला सेमरिया क्षेत्र के बेला गांव का है, जहां रविवार को खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भीषण आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों के अनुसार, आगजनी में लगभग 5 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई है। इस हादसे में तीन किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

मदद के लिए फोन, लेकिन कोई जवाब नहीं
घटना के दौरान गांववाले पुलिस और फायर स्टेशन को लगातार फोन करते रहे, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। मजबूरन ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक किसानों की मेहनत राख हो चुकी थी।

शॉर्ट सर्किट बना कारण
बेला गांव के किसान बुद्धसेन त्रिपाठी, चंद्र प्रताप त्रिपाठी और नारायण पांडे ने बताया कि आग बिजली लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जो धीरे-धीरे फैलकर आस-पास के खेतों तक पहुंच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई कुछ कर ही नहीं सका।

प्रशासन से मदद की गुहार
किसानों का कहना है कि उन्हें शासन-प्रशासन से तत्काल आर्थिक मदद की ज़रूरत है। फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है और परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

प्रशासन ने शुरू की जांच
तहसीलदार के अनुसार, आग लगने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया है। नुकसान के आकलन के लिए टीम को भेजा गया है और जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Related Topics

Latest News