Rewa के सेमरिया में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच चला परसा, भाई-बहन सहित परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल

 
edtg

रीवा के सेमरिया में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच परसा चल गया। इस घटना में भाई-बहन सहित साकेत परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। घटना बुधवार की है, जब सेमरिया वार्ड क्रमांक 5 में साकेत परिवार का एक सदस्य बाइक से कहीं जा रहा था। सड़क पर नाली निर्माण की सामग्री पड़ी थी, जो बाइक निकलने के दौरान इधर-उधर खिसक गई। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ।

परिवार के पांच लोग घायल
पीड़ित जगदीश साकेत ने बताया कि विवाद बढ़ने पर गांव के भईया शुक्ला और उसके भाई ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब गाली देने से मना किया, तो उन्होंने फरसा, रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। साकेत परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला किया गया। इस घटना में परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि भईया शुक्ला और उनके भाई ने उन्हें उकसाने के बाद जानलेवा हमला किया। वहीं, शुक्ला परिवार ने साकेत परिवार पर पहले उकसाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद साकेत परिवार बुधवार रात एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। दिन दहाड़े हुई इस घटना का वीडियो भी बनाया गया था। जो अब वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Topics

Latest News