रीवा में मेडिकल नशे के कारोबार पर कार्यवाही : 81 हजार 600 रुपय की चार पेटी नशीली कोरेक्स सिरप बरामद

 
SDGH

REWA NEWS : रीवा पुलिस ने मेडिकल नशे के कारोबार पर कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित नशीली कोरेक्स सिरप की खेप पकड़ी है। CSP नवीन तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नहर के पास एक गाड़ी खड़ी है जिसमें बड़ी मात्रा में कोरेक्स रखी हुई है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने तेज गति से कार लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन कार दलदल में फंस गई। कार में बैठा एक आरोपी तो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। लेकिन दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। जिसका नाम शाहरूख अंसारी है और जो अमहिया का रहने वाला है।

आरोपी के पास से कुल चार पेटी नशीली कफ सिरफ बरामद की गई है। जिसकी कीमत 81 हजार 600 रुपय है। वहीं बरामद की गई कार की कीमत साढ़े 3 लाख रुपय है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। साथ ही नशीली सिरप का नेटवर्क कहां से संचालित हो रहा है। इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Related Topics

Latest News