REWA के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में चार कर्मचारियों ने युवक को बंद कमरे में आधा घंटे बुरी तरह पीटा, कमरे के बाहर बीमार मां और बहन बिलखती रहीं

रीवा के सरकारी अस्पताल में चार कर्मचारियों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा। उसे कमरे में बंद कर आधा घंटे कर इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। कमरे के बाहर उसकी बीमार मां और बहन बिलखती रहीं। मामला संजय गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में शनिवार शाम का है। युवक अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल आया था। मां के पैर में चोट लगने की वजह से प्लास्टर चढ़ा है। अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने रविवार को कहा- घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। मारपीट करने वाले कर्मचारियों की पहचान हो गई है। कार्रवाई जारी है।
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा-
मामले की शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्र ने रिपोर्ट जल्दी देने के लिए कहा था
पीड़ित देवेंद्र नाथ शुक्ला बघवार के चोरगढ़ी का रहने वाला है। अपनी मां फूलमती शुक्ला और बहन शशि मिश्रा के साथ शनिवार को अस्पताल पहुंचा था। यहां मां के पैर का एक्सरे कराया। रिपोर्ट आने में देर हो रही थी। देवेंद्र ने स्टाफ से कहा कि थोड़ा जल्दी रिपोर्ट दे दें। इस पर कर्मचारी नाराज हो गए।
मां बोली-बेटे को कमरे में बंदकर मारा
देवेंद्र की मां फूलमती शुक्ला ने कहा- मेरे एक पैर में चोट लगने की वजह से प्लास्टर चढ़ा है। बेटे देवेंद्र और बेटी शशि को लेकर एक्सरे करवाने आई थी। एक्सरे के बाद बेटे ने रिपोर्ट मांगी तो अस्पताल के 4 कर्मचारियों ने कमरे में बंदकर उसके साथ मारपीट की। बहन शशि ने बताया- हम तो मरीज का इलाज करवाने आए थे लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बिना किसी गलती के अटेंडर को भी मारपीट कर मरीज बना दिया। मैंने जब भाई को बचाने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी मारपीट की गई।