रीवा में अवैध तस्करी करने का मामला : लोही ओवर ब्रिज के नीचे से 2 लाख 28 हजार का गांजा जब्त, उड़ीसा से रीवा में करनी थी सप्लाई

 
dgdf

रीवा में ट्रेन से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने का मामला सामने आया है। रीवा पुलिस ने ट्रेन से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेड की कार्यवाही की गई है। जहां लोही ओवर ब्रिज के नीचे से आरोपी विमल उर्फ सानू तिवारी पिता विनोद तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी पड़ोखर और लक्ष्मणपुर निवासी एक किशोर के कब्जे से कुल 19 किलो 262 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 2 लाख 28 हजार रूपए है। कुछ और भी आरोपियों के नाम सामने आए हैं। जल्द पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

सीएसपी ने बताया कि आरोपी उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर रीवा आए थे। जिसे लक्ष्मण पुर में फुटकर सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने आरोपी और तस्करी में शामिल किशोर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

Related Topics

Latest News