Good News : रीवा से तीर्थ यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, 5 ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन, इतना होगा यात्रा का किराया

रीवा से तीर्थ यात्रियों के लिए अब एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रीवा स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन 25 मार्च से होगा। यात्रा 4 अप्रैल तक रहेगी। स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पांच ज्योतिर्लिंगों सहित शिर्डी के सांई बाबा के दर्शन करने का मौका भी यात्रियों को मिलेगा।
जहां 10 रात और 11 दिन की इस यात्रा में श्रद्धालु- द्वारका, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंगों के साथ ही शिरडी साईं बाबा के दर्शन भी कर सकेंगे।
इन स्टेशनों पर रहेगा हॉल्ट
यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, सुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम स्टेशनों से होती हुई जाएगी।
ये रहेगा यात्रा का किराया
स्लीपर क्लास में सफर करने वाले श्रद्धालु प्रति व्यक्ति को 20,700 रुपए थर्ड एसी के लिए प्रति श्रद्धालु 34,600 रुपए सहित सेकेंड एसी में सफर करने वाले प्रति श्रद्धालु को 45,900 रुपए का भुगतान करना होगा। जिसमें भोजन, रुकने और ठहरने की व्यवस्था सहित ट्रेन टिकट का खर्च भी शामिल है।