GST Raid In Rewa : 15 सदस्यीय टीम ने रीवा में दी दबिश, हरियाणा की फर्म के नाम से टैक्स चोरी के आरोप: बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद
रीवा में शनिवार को जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि खाली भवन को किराए से लेकर फर्जी कंपनी के जरिए जीएसटी चोरी की जा रही थी। टीम ने बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी बरामद किए हैं। अभी मामले की पड़ताल की जा रही है। यह कार्रवाई शनिवार दोपहर 3 बजे रीवा के वरदान हॉस्पिटल के बगल में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में की गई है।
हरियाणा की फर्म के नाम से टैक्स चोरी के आरोप
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा की फर्म के नाम से फर्जी कंपनी चलाई जा रही थी। खाली बिल्डिंग को किराए से लेकर कंपनी का संचालन किया जा रहा था। आरोप हैं कि केवल टैक्स चोरी करने के लिए इस तरह की कंपनी फर्जी तरीके से खोली जाती हैं। जहां कंपनी के नाम पर फेक इनवॉइस बनाकर चोरी की जाती है।
15 सदस्यीय टीम ने दी दबिश
सूचना के आधार पर आज सतना से आई एंटी एविजन की 15 सदस्यों की टीम ने दबिश दी। बताया गया है कि इस बिल्डिंग के अलावा इस तरह की 2 अन्य फर्मों में भी एक साथ दबिश दी गई है। जिसमें फर्जीवाड़े और टैक्स चोरी की सूचना थी। यह कार्रवाई जॉइंट कमिश्नर गुढ़ और सर्विस टैक्स ऑफिसर सतना के नेतृत्व में की गई है।