REWA शहर में जीएसटी की छापेमार कार्यवाही : शिवानी ट्रंक स्टोर,सुधीर इलेक्ट्रनिक घोघर सहित अन्य संस्थानों पर रेड

 
dvgv

रीवा में जीएसटी एंटी एवीजन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को शहर के आधा दर्जन जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। टीम ने शिवानी ट्रंक स्टोर अर्जुन नगर और सुधीर इलेक्ट्रॉनिक घोघर सहित इनके मकानों और अन्य संस्थानों पर रेड की।

जानकारी के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कर चोरी के मामले में ये कार्रवाई हुई हैं। पूरे मामले में टीम ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन शनिवार को हुई इन कार्यवाहियों की वजह से जीएसटी चोरी करने वाले दूसरे व्यापारियों में डर का माहौल जरूर निर्मित हो गया।

Related Topics

Latest News