Rewa में दिल दहला देने वाला मर्डर: बेटे की साली ने प्रेमी संग रची साजिश, गला घोंटकर की हत्या

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के देउर कोठार जंगल में 16 अक्टूबर को मिले एक वृद्ध के शव की गुत्थी आखिरकार पांच महीने बाद सुलझा ली गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि 65 वर्षीय हरवंश केवट की हत्या उनके बेटे की साली और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी।
पहचान छुपाने के लिए किया चेहरा कुचलकर क्षत-विक्षत
हत्या के बाद आरोपियों ने वृद्ध का गला घोंट दिया और पहचान छिपाने के इरादे से उनके चेहरे को पत्थरों से कुचल डाला था। गढ़ पुलिस ने इस मामले को ब्लाइंड मर्डर मानकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
गुमशुदगी से मिला सुराग
हरवंश केवट की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने जवा थाने में दर्ज कराई थी। वहीं गढ़ पुलिस जंगल में मिले शव की पहचान में जुटी थी। मामला तब आगे बढ़ा जब डभौरा एसडीओपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने गुमशुदगी के मामलों की समीक्षा की और परिजनों से गहन पूछताछ की।
मोबाइल में मिला हत्या का वीडियो
पूछताछ के दौरान हरवंश के बेटे की साली शोभावती के मोबाइल से एक वीडियो मिला, जिसमें वृद्ध के साथ मारपीट होते दिखाया गया था। इसके बाद पूछताछ में पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।
अवैध संबंध और जमीन विवाद बना वजह
जांच में पता चला कि मृतक की बेटे की साली का मृतक से नजदीकी संबंध था। जब वृद्ध को इसकी जानकारी लगी, तो महिला ने प्रेमी अंकित यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। दोनों ने वृद्ध को जंगल में ले जाकर गला घोंटा और फिर पत्थर से कुचल दिया।
एक गिरफ्तार, प्रेमी अब भी फरार
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर गढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि उसका प्रेमी अंकित यादव फिलहाल फरार है। उसकी तलाश जारी है।