REWA के हिनौती खनिज माइंस में अवैध बारूद का जखीरा बरामद : 87 बारूद की छड़ें मिली

 
SDGG

REWA NEWS : चोरहटा थाना क्षेत्र के नौवस्ता चौकी के अंतर्गत स्थित अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी की हिनौती खनिज माइंस में गुरुवार को अवैध बारूद का जखीरा मिला। हालांकि सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा कि इस माइंस से सीमेंट कंपनी के द्वारा सीमेंट बनाने के लिए पत्थर की निकासी की जाती है, लेकिन कंपनी की स्वीकृत लीज में अवैध पत्थर निकासी करने के लिए कंप्रेसर मशीन लगाकर ब्लास्ट किया जा रहा था। तभी गश्त के दौरान मौके पर कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज शक्ति सिंह राजपूत एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों पहुंच गए।

इससे अवैध तरीके से पत्थर निकासी करने वाले लोग विस्फोटक सामग्री छोड़कर ट्रैक्टर व कंप्रेसर मशीन लेकर भाग खड़े हुए। कंपनी के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बारूद जब्त किया है। इसमें से 87 बारूद की छड़ें मिली है। इसका वजन लगभग 12 किलो बताया गया है।

Related Topics

Latest News