रीवा में बिहार और मालवा, निमाड़ से की जा रही अवैध हथियारों की तस्करी, एसपी ने गठित की टीम

 
dsfgg

रीवा में अवैध हथियारों की तस्करी बिहार और मालवा, निमाड़ से की जा रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि रीवा में अवैध हथियारों के शौकीन लोग हथियार इन्हीं इलाकों से ला रहे हैं। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हीं हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिए। वीडियो मंगलवार को पुलिस के संज्ञान में आए तो टीम गठित की गई। एसपी विवेक सिंह के मुताबिक बिहार, मालवा और निमाड़ से अवैध हथियार लाए जा रहे हैं।

अवैध हथियारों के साथ बदमाशों ने वीडियो किए अपलोड
जानकारी के मुताबिक रीवा में सोशल मीडिया पर खुलेआम हथियारों की नुमाइश करने के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें बदमाश पिस्टल और चाकू लहराते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर पुलिस अवैध हथियारों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। वहीं बदमाश खुलेआम सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर गुंडागर्दी वाले पोस्ट कर रहे हैं और कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।

पुलिस अवैध हथियारों पर रोक लगाने के चाहे जितने दावे कर ले। लेकिन बदमाशों के सोशल मीडिया पर रील बनाने और फोटो पर लाइक पाने के शौक समय-समय पर अवैध हथियारों की तस्करी को उजागर कर देते हैं। ऐसे ही कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। जहां खुलेआम कुछ बदमाशों ने हथियारों के साथ फोटो-वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए हैं। एक वीडियो में तो बदमाश पिस्टल के साथ पिस्टल की गोलियां भी दिखा रहा है।

एसपी ने गठित की टीम
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि अभी कुछ समय से सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने का एक ट्रेंड शुरू हुआ है। कई युवा और बदमाश इसे फैशन के तौर पर ले रहे हैं। ऐसे 30 आपराधिक तत्वों को पुलिस ने चिन्हित किया है। जो सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हैं। जिन पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी गठित की गई है। जो इनकी धर पकड़ करेगी। जिसके लिए जगह-जगह पर दबिश दी जाएगी।

Related Topics

Latest News