REWA में नाय, नास्ता के दुकान की आड़ में अवैध कारोबार संचालित : पुलिस के रेड मारते ही मचा हड़कंप
रीवा। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक लौर पुलिस को मंगलवार को जानकारी मिली कि ग्राम सीतापुर मे चाय समोसा की दुकान चलाने वाले व्यक्ति द्वारा अवैध नशीली कफ सिरप की बिक्री की जा रही है, तथा दुकान में आरोपी नशीली कफ सिरप रखे हुए है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदेही राजकुमार गुप्ता उर्फ दल्ले पिता मधुकर प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम सीतापुर थाना लौर का पकड़ा। संदेही के चाय नाश्ते की दुकान की तलाशी दौरान उसके अलमारी के नीचे एक थैली में पुलिस को 24 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप मिली। पूछताछ में आरोपी ने अपने गाँव के ही फूलचन्द्र गुप्ता से नशीली कफ सिरप लेना बताया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ दल्ले गुप्ता पिता मधुकर प्रसाद गुप्ता 35 वर्ष व फूलचन्द्र गुप्ता पिता शेषमणि गुप्ता 48 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सीतापुर थाना लौर को गिरफ्तार किया है।
स्कूटी सहित दो पेटी नशीली कफ सिरप पकड़ाई
सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को कबाड़ी मोहल्ले के पास स्कूटी सवार दो युवकों को दो पेटी नशीली कफ सिरप के साथ पकड़ा है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस स्कूटी सहित आरोपियों को सिविल लाइन थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में जब सिविल लाइन पुलिस से बात की गई तो उनका कहना था कि कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है।