Rewa के मेहरा गांव में युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लगाई फांसी, पत्नी और सास को बताया मौत का जिम्मेदार

बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह रीवा के सिरमौर थाना क्षेत्र के मेहरा गांव में 30 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फांसी लगा ली। इस दौरान उसने पत्नी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।
शिव प्रकाश तिवारी ने कहा- दोस्तों, आज मैं लाइव आया हूं, अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें भी लूंगा। आज ही फांसी भी लगाऊंगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं। भाइयों, मैं मर भी जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं।
घटना रविवार की है। वीडियो में शिव प्रकाश तिवारी ने अपने घर में साड़ी को लकड़ी की थूनी (सीलिंग पर लगी लकड़ी की म्यार) से बांधकर फांसी लगा ली। युवक के सुसाइड के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक के सोशल मीडिया लाइव वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पति-पत्नी के बीच विवाद कब से चल रहा था और इसकी असली वजह क्या थी?
2-3 साल पहले हुई थी शिव प्रकाश की शादी
एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि शिव प्रकाश तिवारी की शादी 2-3 साल पहले हुई थी। घटना की जांच की जा रही है। अभी कुछ भी स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी। वहीं, अब तक मृतक के परिवार और पत्नी या ससुराल पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।