Rewa में पार्टी की ही महिला कार्यकर्ता ने बसपा नेता पर लगाए यौन शोषण के आरोप, SP कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर न्याय की मांग
रीवा में बसपा नेता पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। आरोप बसपा पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता ने लगाए हैं। जिसके लिए गुरुवार को एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर न्याय की मांग की गई है। महिला ने शिकायती आवेदन में लिखा है कि बसपा नेता पंकज पटेल पिता राजकुमार पटेल निवासी ग्राम सुमेदा ने मुझे शादी का झांसा दिया। शादी का झांसा देकर मेरे साथ 2018 से लगातार यौन शोषण करते रहे। फिर शादी की बात करने पर मुकर गए। मुझे और मेरे परिवार को डराने-धमकाने लगे।
उधर पूरे मामले में बसपा नेता ने भी महिला के विरुद्ध फर्जी केस में फंसाने का शिकायती आवेदन दिया है। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच और विवेचना की जा रही है। जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। महिला ने एक आवेदन दिया है। जिसमें उसने बसपा नेता पर आरोप लगाए हैं। बसपा नेता ने भी पूर्व में महिला के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था।