REWA में बदमाशों ने टेक्निीशियन से मारपीट कर किया हवाई फायर,बैट्री चुराकर भाग रहे थे बदमाश

रीवा। बैट्री चुराकर भाग रहे बदमाशों का देर रात टेक्निीशियन ने पीछा कर लिया। आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और कट्टे से फायर कर दिया। बाद में वे पिकअप में बैट्रियंा लोड करके चंपत हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
रास्ते में खराब हो गया पिकअप वाहन
सोहागी थाने के चिल्ला की घटना बताई जा रही है। यहां पर मोबाइल कंपनी का टावर स्थित है जिसको देर रात बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है। पिकअप वाहन लेकर आए बदमाशों ने टावर में लगी करीब 24 नग बैट्रियां निकालकर उसे वाहन में लोड कर लिया। बेखौफ बदमाश वाहन लेकर फरार हो गए लेकिन कुछ दूर जाकर उनका वाहन खराब हो गया। जानकारी मिलने पर टेक्निीशियन विराट तिवारी निवासी चंद्रपुर बाइक लेकर बदमाशों का पीछा कर लिया। जैसे ही वह पहुंचा तो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने जेब से कट्टा निकालकर हवा में फायर कर दिया। गोली चलने से पीडि़त कर्मचारी भी दहशत में आ गया और वहां से जान बचाकर भाग दिया।
दूसरे वाहन से टोचन कर भागे आरोपी
बाद में आरोपी दूसरे वाहन टोचन करके पिकअप सहित बैट्रियां लेकर चंपत हो गए। देर रात इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की तलाश में दूसरे थानों को सूचना भिजवाई गई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि घटना में उसी गिरोह का हांथ है जो सिलसिलेवार तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं अब बदमाशों की तलाश में संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
फिर गिरोह ने बढ़ाई सक्रियता, टावरों को बना रहा निशाना
मोबाइल टावरों से बैट्रियां उड़ाने वाला गिरोह पिछले कई सालों से सक्रिय है और इसने जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों को निशाना बनाया है। यह गिरोह एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम देकर भूमिगत हेा जाता है। गत वर्ष भी दर्जनों घटनाएं हुई थी जिनका खुलासा नहीं हो पाया। इस वर्ष भी बदमाश अभी तक आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके है। सालों से यह गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ

आरोपियों चल रही तलाश
चिल्ला मोबाइल टावर में देर रात घटना हुई थी। 24 नग बैट्रियां बदमाश लेकर गए है। टेक्निीशियन ने उनको रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने मारपीट कर हवाई फायर किया है। शिकायत मिलने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।
गोकुलानंद पाण्डेय, थाना प्रभारी सोहागी