Rewa में महिला को होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म; ब्लैकमेलिंग कर एक वर्ष में तीन बार शारीरिक शोषण : सुसाइड की कोशिश
Mar 10, 2025, 11:11 IST

रीवा में एक महिला ने अपनी बहन के देवर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, मैहर का रहने वाला आरोपी उसे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यंकट रोड स्थित एक होटल में ले गया, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक वर्ष में तीन बार उसका शारीरिक शोषण किया। महिला ने बताया कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया, जिसमें उसके दोनों पैर टूट गए। जबलपुर में इलाज के बाद उसने पति को पूरी घटना बताई और उसके साथ थाने पहुंची।
महिला TI निशा मिश्रा ने बताया
शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।