रीवा में अवैध हथियारों का बढ़ता चलन: सोशल मीडिया पर नुमाइश से पुलिस सतर्क

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा जिले में अवैध हथियारों का प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर उनका प्रचार एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। हाल ही में, सेहुंडा गांव में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह देसी तमंचा हाथ में लेकर गोलियों का प्रदर्शन कर रहा था। कुछ दिनों पहले बैकुंठपुर थाना अंतर्गत अर्पित सिंह नाम के युवक की हत्या अवैध हथियार की खरीद फरोख्त से संबंधित पैसे के विवाद को लेकर हुई थी। इस घटना के बाद, एडिशनल एसपी आरती सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो पनवार थाना अंतर्गत ग्राम सेहुड़ा ग्राम पटपराहा का है। युवक वीडियो बनाते हुए गोली की भी नुमाइश कर रहा है।
रीवा पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है जो इंदौर से हथियार रीवा लाते थे। पुलिस हथियारों की चैन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसपी ने ऐसे युवाओं को भी सावधान किया है जो हथियारों के साथ सेल्फी और रील बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने पर सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है इसलिए ऐसे शौक और आपराधिक लोगों के संपर्क में न रहें।
सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इसके लिए तीन साल तक की जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है। बेशक किसी के पास लाइसेंसी हथियार हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है। यह असला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। ऐसे में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है। इसके साथ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।