Rewa में 3 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की कोशिश, फरार आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार
रीवा में 3 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की कोशिश की गई। मासूम से दरिंदगी की कोशिश करने वाला उसका रिश्तेदार है। जो घटना के बाद फरार हो गया। जिसे पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जबकि फरार नाबालिग आरोपी को इन्दौर से गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का उपचार अस्पताल में कराया गया है। जिसकी हालत सामान्य बताई गई है।
बिछिया पुलिस के मुताबिक घटना बच्ची के ननिहाल में हुई। जहां रिश्ते के 17 वर्षीय नाबालिग भाई ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। बताया गया कि बच्ची को नहलाने के बाद उसकी मां अंदर चली गई और किसी दूसरे काम में व्यस्त हो गई। तभी घर में मौजूद नाबालिग आरोपी बच्ची को खिलाने के बहाने ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़ित बच्ची का मौसेरा भाई है। जो जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का रहने वाला है और ननिहाल आया हुआ था। जहां से घटना को अंजाम देने के बाद इंदौर फरार हो गया। घटना के संबंध में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि बीते दिन बच्ची की मां सहित परिजनों ने बिछिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना कारित करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया।