रीवा में JCB गरजी! 12 मकानों पर चला निगम का हथौड़ा, सड़क हुई साफ

रीवा नगर निगम ने गुरुवार को वार्ड 43 में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सड़क पर बने अतिक्रमण को हटाया गया।
क्या-क्या हटाया गया?
इस अभियान में एक कच्चा मकान पूरी तरह ढहा दिया गया, जबकि 11 अन्य मकानों के छज्जे, बाउंड्री, शौचालय और पिलर गिराए गए। आयुक्त सोनवणे ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्व ग्राम बदलवार के खसरा नंबर 489 और 562 में की गई।
कहाँ से कहाँ तक हटा अतिक्रमण?
अतिक्रमण हटाने का यह अभियान रामराज तिराहे से ललई पटेल के घर होते हुए के.वी. साकेत के घर से सावा मोड़ तक सार्वजनिक रास्ते पर चलाया गया। इस अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण का काम रुका हुआ था, जिसे अब फिर से शुरू किया जा सकेगा।
शांतिपूर्ण रहा अभियान
यह कार्रवाई 28 फरवरी 2025 को राजस्व विभाग द्वारा किए गए सीमांकन के आधार पर की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की निर्माण टीम, अतिक्रमण दल और पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई।