तीसरी बार आज MP दौरे पर जेपी नड्डा : टीकमगढ़, रीवा और सतना में करेंगे चुनावी सभाएं,सीएम मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद
Apr 23, 2024, 11:37 IST
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे टीकमगढ़, रीवा और सतना में बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। नड्डा 21 दिन में तीसरी बार एमपी आ रहे हैं।
जेपी नड्डा का चुनावी प्रचार का कार्यक्रम
टीकमगढ़
- सुबह 11 बजे, राजेन्द्र पार्क में सभा
रीवा
- दोपहर 1.30 बजे, एसएएफ ग्राउंड पर सभा
सतना
- दोपहर 3 बजे, बीटीआई ग्राउंड पर सभा
जबलपुर, छिंदवाड़ा और शहडोल आ चुके जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 दिन में तीसरी बार एमपी के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले 2 अप्रैल को वे जबलपुर और शहडोल आए थे। 12 अप्रैल को छिंदवाड़ा और सीधी में बीजेपी के लिए प्रचार करने आए थे। अब टीकमगढ़, रीवा और सतना आ रहे हैं।