Rewa में नगर निगम की संपत्तिकर की वसूली को लेकर तालाबंदी : बड़े बकायादारों के मैरिज गॉर्डन,दुकान,कार्यालय भवन किये गए सील

 
xcb

रीवा नगर निगम के राजस्व अमले ने सोमवार को संपत्ति कर की वसूली को लेकर तालाबंदी करनी शुरू कर दी है। जहां बड़े बकायादारों के दुकान,कार्यालय भवन और होटल सील कर दिए गए हैं।

नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने बताया कि शहर के वार्ड क्र. 4 में सुमित्रा मैरिज हॉल (संपत्तिकर की बकाया राशि 2 लाख 37 हजार 320 रुपए ), वार्ड क्र. 16 में प्रकाश कुमार कछवाहा की होटल हरिओम (संपत्तिकर बकाया राशि 3 लाख 95 हजार 308 रुपए ), वार्ड क्र. 4 में राजीव लोचन द्विवेदी (सम्पत्तिकर बकाया राशि 1 लाख एक हजार 33 रुपए) और राम प्यारी पति प्रयागदत्त के भवन में संचालित कार्यालय (संपत्तिकर बकाया 2 लाख 9 हजार 588 रुपए) ना जमा किए जाने पर प्रतिष्ठान सील कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने लंबे समय से संपत्तिकर का भुगतान नहीं किया है। सोमवार को उनके संस्थानों पर कार्रवाई की गई है। जिसके लिए बाकायदा कई बार नोटिस जारी कर चेतावनी भी दी गई थी। इस कार्यवाही का उद्देश्य शहर में संपत्तिकर के कलेक्शन को बढ़ावा देना है। साथ ही बकायादारों को नियमित रूप से कर का भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है।

समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कर का भुगतान नहीं होने पर यह सख्त कदम उठाया गया है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसलिए ऐसे भवन स्वामी जिनका वर्ष 2023-24 तक का सम्पत्तिकर, किराया या जलकर की राशि बकाया है। वे जल्द निगम में राशि जमा करें ताकि ऐसी स्थिति निर्मित ना हो।

Related Topics

Latest News