Lok Sabha Election : आज रीवा और सतना दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह : बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सभा को करेंगे संबोधित
Apr 11, 2024, 10:24 IST
REWA NEWS : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे रीवा और सतना लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, राजनाथ दोपहर 12 बजे रीवा पहुंचेंगे।
जहां मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सतना के नागौद जाएंगे। यहां अगोल मैदान में जनसभा में शामिल होंगे। सभा के बाद रक्षा मंत्री दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर हेलिकॉप्टर से प्रयागराज रवाना होंगे। बीजेपी ने रीवा लोकसभा सीट से जनार्दन मिश्रा जबकि सतना से गणेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।