MP Election 2023 : आज रीवा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह : वृंदावन गार्डन में करेंगे चुनावी समीक्षा, बूथ जीतने का मंत्र देते हुए कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

REWA NEWS : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने संभाल ली है। वे 28 अक्टूबर को विंध्य दौरे पर आ रहे है। यहां रीवा वृंदावन गार्डन (Rewa Vrindavan Garden) में चुनावी समीक्षा करेंगे। बैठक में रीवा-शहडोल संभाग (Rewa-Shahdol division) के सात जिलों के भाजपा अध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रवासी विधायक, मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक और आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
इस दौरान बूथ जीतने का मंत्र देते हुए अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाह के दौरे के दौरान भाजपा MP अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, वन व पर्यावरण मंत्री एवं चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, रेल मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव (BJP MP President VD Sharma, State Organization Minister Hitanand Sharma, Forest and Environment Minister and election in-charge Bhupendra Yadav, Railway Minister and election co-in-charge Ashwini Vaishnav.) माैजूद रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर 600 से ज्यादा पुलिस जवानों को सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है।
BJP जिला अध्यक्ष अजय सिंह (BJP District President Ajay Singh) का कहना है कि रविवार की दोपहर 1.55 बजे केंद्रीय गृहमंत्री सैनिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद राज निवास में लंच कर वृंदावन गार्डन आएंगे। एक घंटे की बैठक में BJP वर्कर्स को जीत का गुणा-भाग समझाएंगे। बैठक में रीवा संभाग के रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली एवं शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया और अनूपपुर के गिने-चुने लोग शामिल हाेंगे।